एस डी एम विवेक कुमार ने संयुक्त जांच दल गठित किया।
जांच दल को रोजाना रिपोर्ट देनी होगी।
अच्छी क्वालिटी व सही दाम पर किसानों को खाद बीज दवाइयां मिले,पक्के बिल के साथ।
कूक्षी। कृषि दवाई खाद बीज को लेकर इस वर्ष प्रसाशन चौकन्ना हो गया है और इन पर नजर के लिए तहसील के चारो ब्लाकों के लिए जाँच दल बना दिया गया है जो इनकी बिक्री पर नजर रखेगा।कूक्षी के कृषि अधिकारी एस आर सांवले ने बताया कि खरीफ फसल सत्र 2021-22 हेतु क्षेत्र के किसानों द्वारा बोवनी कार्य की तैयारियां की जा रही है । किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले एवं निर्धारित मूल्य पर कृषि आदान ,उर्वरक ,बीज एवं दवाइयां समय पर उपलब्ध हो व इसमें किसी भी प्रकार की कालाबाजारी नहीं हो इस हेतु एसडीएम कुक्षी, विवेक कुमार द्वारा कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित किया है तथा संयुक्त जांच दल को निर्देश दिए गए हैं कि क्रास चेकिंग कर कृषि दुकानों पर बिकने वाले कृषि आदानों का निरीक्षण, परीक्षण करें एवं कृषकों व व्यापारियों की ऑडियो वीडियो बनाए जाए । तहसील के कुक्षी , डही ,बाग ,निसरपुर विकासखंडों के लिए चार संयुक्त जांच दल बनाए गए हैं । प्रत्येक जांच दल में 4 सदस्य हैं । अनुविभागीय अधिकारी द्वारा संयुक्त जांच दल को निर्देश दिया गया है कि रोजाना की जाने वाली कार्यवाही का प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन उपलब्ध करवाया जाए । उल्लेखनीय है कि उत्तम गुणवत्ता वाले बीजों के नाम पर अन्य प्रदेश के सप्लायरों द्वारा एक रखिए किसानों को नकली घटिया कपास के बीज बिक्री करने की एवं प्रकरण दर्ज होने की घटनाएं विगत दिनों घटित हुई है ।
पुष्पेंद्र मालवीया
G9News Network