Breaking News

होली से पहले निपटा लें जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक।

होली से पहले निपटा लें जरुरी काम, 10 दिन बंद रहेंगे बैंक।

G9News Network

अगर बैंक से संबंधित कोई जरुरी काम है तो होली से पहले निपटा लें। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक बंद रहने वाले है, ऐसे में आपको कैश की दिक्कत हो सकती है। हालांकि सभी एटीएम चालू रहेंगे, लेकिन जबतक उनमें कैश रहेगा, तबतक ही आप निकाल पाएंगे।

दरअसल, 27 से 29 मार्च तक लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। 27 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली पर बैंक बंद रहेंगे,

हालांकि 30 और 31 मार्च को बैंक खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते काम नहीं होगा।

इसके बाद 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रेल को गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद होंगे।

इसके बाद तीन अप्रेल को शनिवार को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन काम नहीं होगा।

वहीं 4 अप्रैल को रविवार को अवकाश के चलते बैंक नहीं खुलेंगे। नए साल 2021 में पहला मौका है, जब एक साथ इतने दिन बैंक बंद रहेंगे।

G9News Network

Check Also

विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा, सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य का शर्मनाक कारनामा

🔊 Listen to this विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा, सीएम राइज स्कूल …