Breaking News

जनता कर्फ़्यू को डही में भरपूर समर्थन

डही- कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर पूरे भारतवर्ष में जनता कर्फ़्यू के नाम से एक दिन शट डाउन घोषित किया गया जिससे वायरस एक दूसरे के सम्पर्क में ना आकर वह आगे फैल नहीं सके।
इसी कड़ी में धार जिले के डही नगर में पूरा समर्थन मिला है।
सुबह सात बजे से पूरा नगर शट डाउन के तहत बंद रहा। डही नगर के अस्पताल प्रशासन ने भी पूरा मुस्तेदी से मोर्चा सम्भाल कर रखा ताकि कोई अव्यवस्था न हो।डही क्षेत्र की जनता ने पूरा सहयोग किया और कोई भी जरूरी न होने पर अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को हराने में देशहित में कार्य किया जो कि प्रशंसनीय है।
पुलिस प्रशासन भी मुस्तेदी से अपने कार्य को अंजाम दिया।कोई अप्रिय घटना हो इसके लिये पुलिस प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर रखी है।

टीम G9News

Check Also

विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा, सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य का शर्मनाक कारनामा

🔊 Listen to this विद्यालय के बाथरूम में लगा मिला सीसीटीवी कैमरा, सीएम राइज स्कूल …