Breaking News

सुसारी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं की दोबारा शिकायत पर एसडीएम ने वार्डन को हटाया

सुसारी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास की छात्राओं की दोबारा शिकायत पर एसडीएम ने वार्डन को हटाया 

मामला सुसारी के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का

कुक्षी–सुसारी गुरुवार को एक बार फिर वार्डन की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में कस्तूरबा गांधी छात्रावास की बालिकाएं सुसारी स्कूल से चार किमी पैदल चलकर एसडीएम ऑफिस पहुंचीं और वार्डन को हटाने की मांग की। एसडीएम विशाल धाकड़ ने तत्काल प्रभाव से वार्डन प्रियंका वानखेडे को हटाते हुए लीला मंडलोई को जिले से नियुक्ति नहीं होने तक प्रभारी वार्डन नियुक्त किया। वार्डन की नियुक्ति का आदेश बीइओ हीरालाल निगवाल ने जारी किए। उन्होंने बताया विभाग के ललित सकोरे को नई वार्डन को प्रभार देने के लिए भेजा है। इसके पहले 25 अगस्त को भी छात्राओं ने शिकायत की थी।

अधीक्षकों को लेकर होती है राजनीति

यहां छात्रावासों में पद स्थापना को लेकर शिक्षकों में होड़ मची रहती है। अधिकांश अधीक्षक बनने के लिए लालायित रहते हैं। इसके लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक के चक्कर काटते हैं। हैं। अधिकांश रात्रि विश्राम भी नहीं करते हैं व तीन वर्ष होने के बाद हटाने पर जमकर राजनीति भी करते हैं।

Check Also

डही विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाल के जर्जर आंगनवाड़ी भवन में छत का प्लास्टर गिरा 

🔊 Listen to this डही विकासखंड की ग्राम पंचायत अमलाल के जर्जर आंगनवाड़ी भवन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *