युवती की आत्महत्या में प्रेमी गिरफ्तारः तीन साल प्रेम संबंध रखने के बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया था
डही थाने की पुलिस ने टेमरिया गांव में एक युवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
डही पुलिस के अनुसार, टेमरिया में रहने वाली 30 वर्षीय युवती और आरोपी अमन पंवार तीन साल से एक-दूसरे को पसंद करते थे। आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया। दोनों पति-पत्नी जैसे रहते थे, लेकिन बाद में प्रेमी ने युवती से शादी करने से मना कर दिया और युवती की दूसरी जगह शादी नहीं होने दी। उसे बदनाम करने लगा। इससे परेशान होकर 23 नवंबर की शाम युवती ने कीटनाशक पी लिया था। इलाज के दौरान बड़वानी में उसकी मौत हो गई। डही पुलिस ने बड़वानी अस्पताल से मर्ग डायरी लेकर जांच की और कुक्षी थाना क्षेत्र के सुसारी में रहने वाले आरोपी अमन पवार को गिरफ्तार कर लिया।