Breaking News

मामला डही थानाक्षेत्र के ग्राम टेमरिया का युवती की आत्महत्या में प्रेमी गिरफ्तारः तीन साल प्रेम संबंध रखने के बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया था

युवती की आत्महत्या में प्रेमी गिरफ्तारः तीन साल प्रेम संबंध रखने के बाद आरोपी ने शादी करने से मना कर दिया था

डही थाने की पुलिस ने टेमरिया गांव में एक युवती की आत्महत्या के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
डही पुलिस के अनुसार, टेमरिया में रहने वाली 30 वर्षीय युवती और आरोपी अमन पंवार तीन साल से एक-दूसरे को पसंद करते थे। आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया। दोनों पति-पत्नी जैसे रहते थे, लेकिन बाद में प्रेमी ने युवती से शादी करने से मना कर दिया और युवती की दूसरी जगह शादी नहीं होने दी। उसे बदनाम करने लगा। इससे परेशान होकर 23 नवंबर की शाम युवती ने कीटनाशक पी लिया था। इलाज के दौरान बड़वानी में उसकी मौत हो गई। डही पुलिस ने बड़वानी अस्पताल से मर्ग डायरी लेकर जांच की और कुक्षी थाना क्षेत्र के सुसारी में रहने वाले आरोपी अमन पवार को गिरफ्तार कर लिया।

Check Also

बृहद स्वास्थ्य शिविर 7 दिसंबर को, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी द्वारा शिविर स्थल की आवश्यक तैयारियां का अवलोकन किया 

🔊 Listen to this बृहद स्वास्थ्य शिविर 7 दिसंबर को, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी …