Breaking News

धार 1 जून से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक जिले में होगा अनलॉक । शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू यथावत रहेगा लागू । रविवार रहेगा बंद । जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया निर्णय ।

G9News Network

धार

1 जून से सुबह 6 से शाम 6 बजे तक जिले में होगा अनलॉक। शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू यथावत रहेगा लागू। रविवार रहेगा बंद । जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिया गया निर्णय ।

दी गयी छूट।
1- राशन दुकानों सहित कुछ अन्य दुकानों को मिली छूट।
2- पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, सब्जी वाले, ठेले वाले, मंडी के कर्मचारियों का 1 सप्ताह में वेक्सिनेशन करवाना प्राथमिकता।
3- होटल और ढाबे रहेंगे बंद, पार्सल सुविधा रहेगी चालू।
4- छूट वाली दुकानों पर नो मास्क, नो सर्विस रहेगा लागू।
5- सब्जी मंडिया पूर्व की तरह सप्ताह में 2 दिन ही खोली जाएंगी, 1 स्थान पर खड़े रहकर सब्जी वाले नही करे व्यापार, फेरी लगाते हुवे बेचे सब्जी।
6- भीड़ लगाने या नियम तोड़ते पाए जाने पर पहले से ज्यादा कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पुष्पेंद्र मालवीया, धार मप्र

 

Check Also

डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच और उपचार  लगभग 400 चिकित्सकों, पेरा मेडिकल स्टॉफ और 50 वालेंटियर जुटे 

🔊 Listen to this डही विकासखंड में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में लगभग 7750 से …