G9News Network
भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने ग्राम पंचायत जामदा में किया श्री हनुमान चालीसा पाठ,ग्राम वासियों की सुनी समस्याएं, निराकरण का दिया आश्वासन।
डही – मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश मंत्री,श्री हनुमानजी के भक्त व डही जनपद अध्यक्ष श्री जयदीप पटेल ने अपने नियमानुसार डही जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जामदा में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया।
पाठ करने के बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।मंदिर निर्माण कार्य के लिये हर सम्भव सहायता का भी आश्वासन दिया।
प्रदेश मंत्री के साथ डही नगरपरिषद अध्यक्ष कैलाश जी कन्नौज, डही भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री मुकेश जी बघेल, युवा नेता सौरभ जी भावसार, महेंद्र मालवीया, गोविंद सेंगर, कदम मोरी,सरपंच पति चानू डोडवा, दिनेश निगवाल, पंचायत सचिव व ग्राम के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
G9News Network
पुष्पेंद्र मालवीया, G9News