Breaking News

शार्ट सर्किट के कारण जंगल में लगी आग को प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से भारी मशक्कत करके बुझाया।

शार्ट सर्किट के कारण जंगल में लगी आग को प्रशासन और ग्रामीणों की तत्परता से भारी मशक्कत करके बुझाया।

डही तहसीलदार राजेश भिंडे ने दिखाई तत्परता।

विकासखंड के अंतर्गत आने वाला ग्राम उमराली के पटेल पुरा में 21 फरवरी 2023 मंगलवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हुआ और त्वरित घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया उक्त जानकारी तहसीलदार राजेश भिंडे द्वारा देते हुए बताया कि समीपस्थ ग्राम उमराली के पटेलपूरा  के जंगल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग की सूचना मिलने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर जिला व तहसील स्तर के अधिकारियों के निर्देशानुसार व कुशल मार्गदर्शन में मैं स्वयं घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ पहुंचा।

यहां ग्रामीणों के सहयोग से 2 घंटे की मशक्कत के उपरांत आग पर काबू पा लिया गया जंगल में लगी आग से किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इसमें ग्रामवासियों का योगदान सराहनीय रहा और इस जंगल में प्राकृतिक तौर से उगे हुए पेड़ पोंधो को जलने से बचा लिया ।

 

Check Also

गांव चलो अभियान के माध्यम से धार लोकसभा के 2139 बूथों पर भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचेंगे

🔊 Listen to this गांव चलो अभियान के माध्यम से धार लोकसभा के 2139 बूथों …