Breaking News

धार – विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न। परियोजनाओं की प्रगति कम होने परमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री केएल मीणा नाराज़गी व्यक्त की।

धार – विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न।

परियोजनाओं की प्रगति कम होने परमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री केएल मीणा नाराज़गी व्यक्त की।

 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री केएल मीणा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आंगनवाड़ी प्रबंधन कार्यक्रम, आई-मेम कार्यक्रम अन्तर्गत फॉलोअप, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि की विस्तार से समीक्षा की गई। श्री मीणा ने परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं में प्रगति कम है उन पर विषेष ध्यान देते हुए निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा में पूर्ण करें । साथ ही पॉवर पॉईन्ट प्रजेन्टेषन के माध्यम से विगत तीन माह जुलाई से सितम्बर तक की प्रगति पर प्रत्येक परियोजना की पर्यवेक्षकों एवं परियोजना अधिकारियों से चर्चा कर प्रगति में कमी पर चर्चा कर कारण का विष्लेषण किया गया। जिसमें धार ग्रामीण परियोजना की केसुर सेक्टर पर पर्यवेक्षक पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। गंधवानी, डही, धार ग्रामीण एवं निसरपुर परियोजनाओं की प्रगति कम होने पर गम्भीर नाराज़गी व्यक्त की।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक संचालक एवं जिले के समस्त परियोजना अधिकारी व पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Check Also

शासन ने एसआईटी गठित करने सहित सभी बिन्दुओं पर बात मानने के बाद महाआन्दोलन समाप्त

🔊 Listen to this शासन ने एसआईटी गठित करने सहित सभी बिन्दुओं पर बात मानने …